सन् 1600 के बाद मुग़लिया सल्तनत को बर्बाद कर के अंग्रेजों ने हिंदुस्तान को अपना ग़ुलाम बना लिया था जिसका नुक़सान ग़ैर मुस्लिमों को भी हुआ और भारी नुक़सान मुसलमानों को बर्दाश्त करना पड़ा इसी वजह से उलमा ए देवबंद ने दूसरे वतनी भाइयों को साथ लेकर इस मुल्क को आज़ाद कराया।
और अल्लाह के करम से एक लंबे अरसे के बाद ये कामयाबी मिली ।
No comments:
Post a Comment